Rohman Shawl की सुष्मिता सेन के साथ सातवीं सालगिरह पर भावुक पोस्ट

 

क्या अभी भी रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं सुष्मिता सेन? इस पोस्ट को देख  कंफ्यूज हुए फैंस | Sushmita Sen Ex Boyfriend Rohman Shawl Shares Emotional  Note On 7th Anniversary |


रुहानी रिश्तों से जुड़े इस जज्बे को जाहिर करते हुए रोहमन शॉल ने इंस्टाग्राम पर सुष्मिता सेन के साथ अपनी सातवीं सालगिरह पर लिखा कि वे 'प्रेमी नहीं और अजनबी नहीं' थे। उन्होंने साझा किया कि उनकी दोस्ती, शिक्षा – जैसे शतरंज और तैराकी – ने यह संबंध बनाया। यह पोस्ट दर्शाती है कि कुछ रिश्ते लेबल से ऊपर होते हैं और समय के साथ और मजबूत बनते हैं।

Previous Post Next Post